जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा वांछित पशु तस्कर, कई दिनों से थी पुलिस को तलाश

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा एक गौ तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 

पुलिस द्वारा एक गौ तस्कर की गिरफ्तारी

पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान

चंदौली जिले की पुलिस द्वारा एक गौ तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बसंत लाल ने अपनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 68/21 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना धानापुर जनपद चंदौली के वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।

 इस संबंध मे पुलिस टीम ने बताया कि कन्हैया लाल गौड़ पुत्र जूठन गौड़ गांव निवासी ग्राम रद्दीपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह सहित उपनिरीक्षक बसंत लाल, उप निरीक्षक ओमप्रकाश पाल, हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल जितेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल रुपेश दुबे, अभयचंद गौतम सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*