ट्रक से जानवर ले जा रहा पशु तस्कर अरेस्ट, 16 जानवर बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान नौबतपुर से एक ट्रक से 16 गोवंश के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के निर्देशानुसार उप निरीक्षक मनोज मिश्रा द्वारा चेकिंग कर रहे थे। तभी एक ट्रक संख्या यूपी 31T 7877 से 16 पशुओं को अवमुक्त कराया।
मौके से पशु तस्कर अशरफ को भी पकड़ा गया है, जो शाहजहांपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से एक ट्रक से 16 गोवंश बरामद किया गया। इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*