जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने पिकअप में पकड़ा पशुतस्कर, 9 गौवंश भी हुए बरामद

इस सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सिंधिताली ओवर ब्रिज पहुंच कर वाराणसी के तरफ से चन्दौली की तरफ जाने वाली NH-19 के लेन पर वाहनों को रोककर चेकिंग प्रारम्भ की गई।
 

पुलिस ने 1 पशु तस्कर को किया गिरफ्तार

पिकअप में लादकर ले जा रहा था जानवर

अलीनगर पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा

चंदौली जनपद के थाना अलीनगर  पुलिस ने पिकअप में क्रूरता पूर्वक गौवंशों को लादकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल परिवहन करने के प्रयास के दौरान पुलिस ने 1 पिकअप में 9 गौवंश बरामद करते हुए 1 तस्कर को  गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व आशुतोष क्षेत्राधिकारी PDDU के पर्यवेक्षण में गौ तस्करों पर कार्यवाही के क्रम:-में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर की टीम द्वारा 16.10.2024 को उ0नि0 मनीष कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान ग्रा0 एकौनी NH19 के पास मौजूद थे इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक महेन्द्रा पिकअप पर गोवंश लदे है जो बनारस के रास्ते बिहार से होकर पं० बंगाल वध हेतु जा रही है।

बताते चलें कि इस सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल के साथ सिंधिताली ओवर ब्रिज पहुंच कर वाराणसी के तरफ से चन्दौली की तरफ जाने वाली NH-19 के लेन पर वाहनों को रोककर चेकिंग प्रारम्भ की गई। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की महेन्द्रा पिकअप आती हुयी दिखाई दी। उक्त वाहन को रोकने का इशारा किया जिसपर वाहन चालक द्वारा आगे गाडियों की कतार देखकर वाहन चालक व परिचालक वाहन से उतरकर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर परिचालक को समय- 16:10 बजे पकड़ लिया गया तथा चालक वाहनों की भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। बरामद वाहन पिकअप सं० UP67T0950 के अन्दर से 09 गोवंशों (जिसमे 04 गाय व 05 साड़ जिन्दा) को बरामद किया गया।

बता दें कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मथुरा प्रसाद पुत्र मुन्ना विन्द ग्राम सहबाजपुर थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार उम्म्र 32 वर्ष के रूप में हुयी तथा फरार चालक का नाम विकास यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सिलौटा थाना चाँद जिला कैमूर भभुआ बिहार बताया गया।
यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि बरामद वाहन स्वामी मोहन मल्लाह पुत्र लखन मल्लाह निवासी ग्राम लोहलन थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार के सहमति से लालगंज मिर्जापुर मे हरिओम यादव पुत्र अज्ञात ग्राम तिलठी थाना चिल्ह जिला मिर्जापुर द्वारा गोवंशो को लदवाया गया इन गोवंशो को राजा कुरैशी पुत्र जाकिर कुरैशी, चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार में मिलता है। जिसके मदद से गोवशो को पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाया जाता है। अभियुक्त की तालाशी के दौरान 300 ₹ व एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, उ.नि. मनीष सिंह चौकी प्रभारी जफरपुरवा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, हे0का0 विकास कन्नौजिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, हे0का0 प्रद्युम्न द्विवेदी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, का0 दीपक यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*