जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाबालिग लड़की को छेड़ने वाला बउआ चौहान अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

अलीनगर थाना पुलिस ने एक छेड़खानी करने वाले युवक को वार्ड नंबर 9 से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर अलीनगर थाना में दर्ज मुकदमा के बाद गिरफ्तारी की गई है।
 
नाबालिग को छेड़ने वाला बउआ चौहान अरेस्ट
 

चंदौली जिले की अलीनगर थाना पुलिस ने एक छेड़खानी करने वाले युवक को वार्ड नंबर 9 से गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर अलीनगर थाना में दर्ज मुकदमा के बाद गिरफ्तारी की गई है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर अलीनगर थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 316/2021 आईपीसी 354 (क) और 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज था।

 बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम अजीत उर्फ बउआ चौहान पुत्र राजेंद्र चौहान है। उसे वार्ड नंबर 9 से डीह बाबा के मंदिर के पास से अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उस को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक श्रीकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल लल्लन पाल और हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह शामिल थे।

सड़क पर गिरायी गयी गिट्टी ने ले ली झुमनिया देवी की जान, पकड़ा गया ट्रक

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*