जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ चला अभियान, 124 अपराधियों का खंगाला इतिहास

इस अभियान के तहत यह पता भी लगाया गया कि अपराधी वर्तमान समय में क्या कर रहा है और कहां कह रहा है। वह  जिंदा है अथवा मृत हो चुका है।
 

हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की पैनी नजर

मुगलसराय कोतवाली में सबसे ज्यादा हैं हिस्ट्रीशीटर

अलीनगर थाने में केवल एक हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड

चंदौली जनपद में बुधवार को जिलेभर के 124 हिस्ट्रीशीटरों के घर पुलिस जा पहुंची। इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी जुटाई। उनकी गतिविधियों के बारे में पता किया। साथ ही यह जानने की कोशिश की कि हिस्ट्रीशीटर जिंदा है अथवा मर गया है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि जिले में सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर मुगलसराय कोतवाली में हैं, वही सबसे कम अलीनगर थाने में बताए जा रहे हैं।  इस दौरान पुलिस टीम ने सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटरों को चेताया कि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता मिली तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि एसपी ने अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की निगरानी का आदेश दिया था। इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों के बारे में जानकारी की। हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर उनकी वर्तमान सक्रियता व संलिप्तता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

 history sheeters

इस अभियान के तहत यह पता भी लगाया गया कि अपराधी वर्तमान समय में क्या कर रहा है और कहां कह रहा है। वह  जिंदा है अथवा मृत हो चुका है। फिलहाल उनकी अपराधिक प्रवृत्ति में कोई परिवर्तन हुआ है अथवा नहीं। समस्त हिस्ट्रीशीटरों पर जनपदीय पुलिस की पैनी नजर बनाकर फिर से निगरानी रखने की बात समझायी जा रही है। यदि किसी भी प्रकार की अपराधिक संलिप्तता पाई जाती है तो सम्बंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 बताया जा रहा है कि जनपद के  सभी थाना क्षेत्रों में कुल 124 हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करके उनके निवास स्थान को चेक किया गया। सदर कोतवाली में 10, सैयदराजा से 7, कन्दवा से 7, सकलडीहा से 12, बलुआ से 15, अलीनगर से 1, मुगलसराय से 18, बबुरी से 10, चकिया से 16, शहाबगंज से 10, इलिया से 06, नौगढ़ से 10, चकरघट्टा से 2 हिस्ट्रीशीटरों के निवास स्थान पर जाकर सत्यापन किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम ने सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटरों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न होने के निर्देश दिए गए। यह भी चेताया कि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता मिली तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*