जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PRV व ऑटो में टक्कर, बालिका समेत 4 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

 

चंदौली जिले के धानापुर क्षेत्र के हिगुतरगढ़ गांव के पास आज डायल 112 के पुलिस कर्मियों का अमानवीय व्यवहार सामने आया। यहां पुलिस के वाहन ने एक आटो में टक्कर मार दी, इससे आठ वर्षीय बालिका समेत चार लोगों को चोटें आईं। इन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय आटो चालक को डांटते हुए पुलिस कर्मी वहाँ से निकल गए। पुलिसकर्मियों के इस व्यवहार की क्षेत्र में दिन भर चर्चा रही।


बताते चलें कि कैथी गांव निवासी अजीत सिंह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में आटो से जा रहे थे। आटो हिगुतरगढ़ गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी ने आटो में साइड से टक्कर मार दी। इसमें आटो तो पलटने से बच गया पर उसमें बैठी आठ वर्षीय नूपुर सिंह के पैर में गंभीर चोटें आईं। वहीं तीन अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिस की गाड़ी रुकी और कर्मियों ने आटो चालक को भला बुरा कहा। 


वहीं घायल बच्ची को तड़पता देख किसी को दया नहीं आई और वहां से चलते बने। परिवार के लोग घायल बच्ची को लेकर स्थानीय सीएचसी पहुंचे। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को रेफर कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*