जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अगले साल तय थी शादी, न जाने क्यों पूजा ने लगा ली फांसी..

 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा गांव में रविवार की सुबह एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के भाई से तहरीर लेकर पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 बताया जा रहा है कि बड़गांवा गांव की रहने वाली 20 वर्षीय पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पूजा दत्त योगेश्वर नाथ महाविद्यालय में बीए की छात्रा थी। परिवार वालों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज कराया जा रहा था।

 जानकारी के अनुसार रविवार को सबेरे 11 बजे वह एकांत में जाकर फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी। फांसी पर पूजा को लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया। 

Puja Suicide

स्थानीय लोगों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले बंशीधर के चार बेटे और एकलौती बेटी पूजा थी। पूजा की शादी भी चकिया के शिकारगंज इलाके में तय हो गई थी। उसकी छोके की रस्म भी पूरी कर दी गई थी और अप्रैल 2022 में शादी का दिन भी तय हो गया था। इसके पहले ही उसने आत्महत्या कर ली।

 घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिवार से मिली तहरीर के आधार पर पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पंचनामा करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*