जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राहुल मौर्या ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

 


चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत मनकपड़ा गांव में राहुल मौर्या 26 वर्ष ने शनिवार की पूर्वाहन 11 बजे अज्ञात कारणों से गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजने की तैयारी में जुट गई।

suicide


   बता दें कि राहुल सुबह के वक्त नहाने के बाद अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजे का कुंडी बंद कर मकान में लगे दो गाटर के बीच में बांस लगाकर गमछा गले में लपेटकर लटक गया। राहुल जब 11 बजे तक खाना खाने नहीं आया तो मां मधुबाला देवी उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई। दरवाजा बंद रहने पर आवाज दी मगर कोई सुगबुगाहट नहीं मिला । जिसकी जानकारी परिवार की लोगों को दी तो घर के लोग दरवाजा तोड़े । तो देखा राहुल गले में गमछा के सहारे लटक गया है। आनन-फानन में लोग उसे नीचे उतारे और इलाज के लिए पास के एक निजी चिकित्सक को मौके पर बुलाकर दिखाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

suicide


राहुल की मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पेशे से किसान चंद्रबली के दो पुत्रों एक पुत्री में राहुल सबसे बड़ा था। पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी न मिलने के कारण अभी राहुल की शादी नहीं हुई थी और वह सैदूपुर के एक निजी स्कूल में टीचिंग का कार्य करता था। छोटा पुत्र रोहित बारहवीं कक्षा का छात्र है तो पुत्री एकता बीएससी की छात्रा है। पुत्र की अचानक मौत के बाद माता मधुबाला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बिना किसी कारण के अचानक राहुल को गले में फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगाए जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। वैसे राहुल की मौत से परिवार के लोगों को काफी सदमा लगा है और परिवार के लोगों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया है।

suicide


इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि राहुल की मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*