जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑटो-पिकअप की टक्कर में अनिल पांडेय की मौत, पड़ाव इलाके में हादसा

पड़ाव इलाके में मुगलसराय वाराणसी मार्ग पर जलीलपुर पुलिस चौकी के पास रविवार की दोपहर में पिकअप के धक्के से ऑटो सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 

पिकअप के धक्के से ऑटो सवार वृद्ध की मौत

पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया

चंदौली जिले के पड़ाव इलाके में मुगलसराय वाराणसी मार्ग पर जलीलपुर पुलिस चौकी के पास रविवार की दोपहर में पिकअप के धक्के से ऑटो सवार वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक एक सवारी लेकर रविवार की दोपहर में वाराणसी के लिए चला था। दोपहर में एक बजे वह जलीलपुर चौकी के समीप पहुंचा था कि दूसरी दिशा से आ रहे पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। 

इसे ऑटो में सवार अनिल कुमार पांडेय (58) निवासी पांडेयपुर, संकठा नगर, वाराणसी जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भेजा। जहां पर इलाज के दौरान अनिल कुमार पांडेय की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वाराणसी के लालपुरा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर संकठा नगर कालोनी निवासी अनिल कुमार पांडेय मुगलसराय रेलवे के एकाउंट विभाग में आडिटर के पद पर कार्यरत थे। वह बरौनी से रविवार की शाम आडिट कर ट्रेन से पीडीडीयू पहुंचे। इसके बाद आटो से वाराणसी अपने घर जा रहा था। इस बीच जलीलपुर पुलिस चौकी के समीप पड़ाव-मुगलसराय मार्ग पर वाराणसी की तरफ से लेन में तेज गति से आ रही पिकअप की आटो में टक्कर हो गई। इससे आटो पर सवार अनिल पांडेय झटके से बाहर चले गए और सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 


घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सीमा पांडेय घटना की जानकारी होते ही जलीलपुर पुलिस चौकी पर पहुंच गई। वह रोते रोते अचेत हो जा रही थी। मृतक का एक पुत्र आठ वर्षीय हर्षित पांडेय है। वहीं जलीलपुर चौकी पुलिस पिकअप को कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई में जुट गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*