ट्रक की चपेट आने से सफाईकर्मी की मौत, जमकर हुआ हंगामा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जनपद में प्रशासन की लापरवाही के चलते लगातार लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं । गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से सफाई कर्मी रामकिशोर पुत्र नारायण राम 35 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। उपचार के लिए एम्बुलेंस समय से नही पहुचने पर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर सड़क जाम करके आक्रोश व्यक्त किया। सदर कोतवाली के दिघवट गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से सफाई कर्मी को मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नो एंट्री तथा प्रतिबंधित मार्गों पर भी प्रशासन की मिलीभगत से भारी वाहनों का आवागमन दिन रात चल रहा है, जिसका परिणाम है कि माहेश्वर नई बाजार निवासी साइकिल सवार सफाई कर्मी दिघवट गांव में ड्यूटी करने जा रहा था कि तभी ट्रक ने कुचल दिया। जिससे सफाई कर्मी छटपटाने लगा जिसकी उपचार के अभाव में उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।
गंभीर हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया है, लेकिन डेढ़ घंटे बीतने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नही पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने एंबुलेंस का प्रतिकार करते हुए वापस भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस प्रशासन पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क को जाम कर नारेबाजी किया। हालांकि प्रशासन के समझाने के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ । लोगों का मानना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते सफाई कर्मी की मौत हुई है।
इस संबंध में सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने बताया है कि सैयदराजा की तरफ से ट्रक आ रही थी जिसकी चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत हो गई। बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं ग्रामीणों की मदद से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है चालक फरार हो गया है जिसकी खोजबीन की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*