जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नहर पर टहल रहे रामनरायन को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते समय मौत

 

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के इलाके में आज एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिले में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। बरसात के महीने में सांपों के दंश से होने वाली मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।

 ताजा मामला बबुरी थाना क्षेत्र के गोरखी गांव का है, जहां सोमवार की सुबह घर से बाहर टहलने निकले एक युवक को सांप ने डस लिया। बाद में परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम राम नारायण चौहान बताया जा रहा है।

 घरवालों ने बताया कि रामनारायण रोज घर से सुबह बबुरी रजवाहे पर टहलने के लिए जाते थे। आज भी वहां टहलने के लिए गए तो वहीं घास-पूस में छिपे एक विषधर सांप ने उन्हें डस लिया। इसके बाद जैसे ही घर वालों को इस हादसे की जानकारी हुई उनको इलाज के लिए मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*