जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया के राममूरत की महाराष्ट्र में करंट लगने से हुई मौत, शव घर आते ही परिजनों में मचा कोहराम

 


चंदौली जिला के इलिया कस्बा निवासी राममूरत विश्वकर्मा 42 वर्ष महाराष्ट्र में बड़ई गिरी का कार्य करते वक्त बिजली का करंट छू जाने से रविवार को मौत हो गई। मंगलवार को शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिससे पूरे बस्ती का माहौल गमगीन हो गया।


बता दें कि परिवार की माली हालत रहने के कारण परिवार का खर्च ना चला पाने के कारण राममूरत काफी परेशान था। जिससे वह महाराष्ट्र में बड़ई गिरी का काम करने का फैसला लिया, और वह घर से 18 दिन पूर्व वह महाराष्ट्र चला गया। जहां पुणे में चिकली थाना अंतर्गत पिंपरी महानगर महापालिका के हरगुड्डे बस्ती में बढ़ई गिरी का काम कर रहा था कि बीते रविवार को बिजली बोर्ड में तार लगाते हुए करंट के छू जाने से उसकी मौत हो गई थी।


   स्वर्गीय राधे विश्वकर्मा के तीन पुत्रों में राममूरत दूसरे नंबर का था जिसे एक लड़का तथा दो लड़कियां हैं। बच्चों के नाबालिग रहने के कारण पत्नी और बच्चों का परवरिश करने के लिए राममूरत मजदूरी करके भरण पोषण करता था। जिसके मौत के बाद पत्नी और बच्चों के सामने गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। राममूरत का शव एंबुलेंस से घर आते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। पत्नी रिंकी देवी शव से लिपटकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी, तो वहीं बच्चों के करुण क्रंदन से पूरे कस्बा का माहौल गमगीन हो गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*