जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था रामू पटेल, ऐसे हुआ अरेस्ट

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना पुलिस ने जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान के दौरान अलीनगर थाना क्षेत्र के एक वारंटी और वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वह कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

 अलीनगर पुलिस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमे के बारे में रामू पटेल पुत्र बसंत लाल पटेल को गिरफ्तार किया है। यह परोरवा गांव का निवासी है।

 पुलिस ने कहा कि मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सबेरे 9 बजे से जफरपुर के पास से गिरफ्तार किया है। इस वारंटी को गिरफ्तार करने वाली टीम में अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक हंसराज यादव और कांस्टेबल सूरज कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*