छेड़खानी और रेप के मामले में पुलिस ने श्रवण को दबोचा, भागने की फिराक में था शातिर
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी और दुष्कर्म के एक वांछित अपराधी को रेलवे स्टेशन मुगलसराय के टैक्सी स्टैंड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली में दर्ज एक मामले में इसकी बहुत दिनों से तलाश की जा रही थी। पकड़ा गया अभियुक्त दिनेश प्रजापति उर्फ श्रवण है। यह चंदौली थाना क्षेत्र के कोड़रिया गांव का रहने वाला है।
इसकी गिरफ्तारी के बारे में सूचना देते हुए पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि श्रवण कहीं भागने की फिराक में है तत्काल कार्यवाही करते हुए दोपहर 12:50 पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*