जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रेमजाल में फांस कर रेप करता था मुहम्मद राशिद, अब खोज रही पुलिस

 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने मंगलवार को एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट करने का आरोप लगाकर पुलिस थाने में तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपित की तलाश कर रही है। 

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव का रहने वाले युवक ने गांव की ही रहने वाली युवती को प्रेमजाल में फंसाकर चार माह से प्रेम प्रपंच व यौन शोषण करता रहा। इसके बाद जब युवती ने शादी करने की बात कही तो वह बहाने बनाने लगा। युवक टाल मटोल करने के साथ साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और धमकी भी देने लगा। 

इससे क्षुब्ध होकर युवती ने आरोपित मुहम्मद राशिद के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़िता की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 376 452 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित मुहम्मद राशिद को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*