कंदवा पुलिस ने खारिज की गैंगरेप की घटना, एकमात्र आरोपी को पकड़कर भेजा जेल
ट्यूबवेल पर गैंगरेप की मिली थी सूचना
प्रभारी निरीक्षक की जांच में मिला एकमात्र आरोपी
आरोपी शुभम पांडेय को पकड़कर भेजा जेल
चंदौली जिले की कंदवा पुलिस थाना क्षेत्र में एक ट्यूबवेल पर गैंगरेप की घटना के मामले की जांच व कार्रवाई करते हुए पुलिस में उसे घटना की एकमात्र अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और गैंगरेप की घटना को पूरी तरह से गलत ठहराया है।
पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही और जांच के अनुसार पता चला है कि उस लड़की के साथ केवल एक युवक ने रेप किया है। इसलिए उसे मामले में उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय ने बताया कि गैंगरेप घटना के संज्ञान में आने के बाद कंदवा थाने के प्रभारी निरीक्षक के द्वारा विवेचना की गई, जिसमें गैंगरेप की घटना पूरी तरह से असत्य पाई गई और उसे घटना में शामिल एक युवक शुभम पांडे को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। मामले में मुकदमा अपराध संख्या 47/2024 धारा 65(1) बी.एन.एस 3/4 (2) पाक्सों एक्ट दर्ज करके कार्रवाई की गयी।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को मिले रेप के प्रार्थना पत्र पर जांच पड़ताल में पता चला कि पीड़िता के साथ शुभम पांडे नाम के युवक में रेप किया है। इसीलिए उस मामले में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही की गई और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शुभम पांडेय को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
शुभम पांडेय की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के साथ हेड कांस्टेबल हरिशंकर यादव और महिला कांस्टेबल किरण भारती शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*