सैयदराजा पुलिस ने दो शातिर गो तस्करों को पकड़कर 16 जानवर किए बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने एक बार फिर दो शातिर गो तस्करों को पकड़ कर उनके पास से 2 दर्जन से अधिक जानवरों को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि जब थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत अपने टीम के साथ पशु तस्करों पर लगाम लगाने के लिए इलाके में भ्रमण कर रहे थे, तभी उनको पता चला कि डीसीएम में चोरी के 16 जानवर लाद कर बिहार के रास्ते बंगाल में बेचने के लिए जा रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने नौबतपुर के पास घेराबंदी करके इस डीसीएम को रोक लिया और उस पर सवार दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया
।
पकड़े गए तस्करों के नाम सलमान और नबी अहमद है। पकड़े गए दोनों तस्कर इलाहाबाद के रहने वाले हैं और दोनों काफी दिनों से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*