सफेद रंग की स्कार्पियो से होती थी शराब तस्करी, सैयदराजा पुलिस ने पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक स्कार्पिओ से लाखों की शराब बरामद की है और इस शराब को ले जाने वाले तस्कर मौके से भागने में सफल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में जब सैयदराजा की पुलिस शराब तस्करों के साथ खिलाफ अभियान चला रही थी। उसी समय पुलिस को जानकारी मिली कि एक साथी शराब तस्कर सफेद रंग की स्कार्पियो में कुछ शराब लेकर बिहार ले जा रहा है। तभी साथी उपनिरीक्षक संजय कुमार और सैयदराजा थाना प्रभारी लक्षण पर्वत ने वहां दबिश मारकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की।
शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस को मौके से कुल 34 पेटी शराब मिली है। जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि जो स्कार्पिओ बरामद हुई है उसका नंबर JH09E 5735 है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*