सैयदराजा पुलिस ने 2 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, पिकअप सहित 10 गोवंश भी बरामद
चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 01 पिकअप में क्रूरतापूर्वक बाधकर वध हेतु ले जा रहे 10 राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 02 शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व मे थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा 01 पिकअप में क्रूरतापूर्वक बाधकर वध हेतु ले जा रहे 10 राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद करते हुए 02 शातिर पशु तस्कर को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप में कुछ गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बाँधकर वध हेतु इलिया की तरफ से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा चौकी धरौली के सामने से बिहार बार्डर जाने वाले रास्ते राजा बाजार चौराहे के पास सघन चेंकिग के दौरान एक पिकअप पंचर होने के कारण अनियंत्रित होकर चौराहे पर बने चबुतरे से टकरा गयी। उक्त वाहन को छोड़कर चालक सीट व बगल में बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगे जिन्हे मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से 10 राशि गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा उपरांत संख्या 162/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.मोती पटेल पुत्र स्व0 रामदेव निवासी केशरीपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 35 वर्ष,
2.अनूप पुत्र सोनू राजभर निवासी केशरीपुर थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी सहित उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक सोनकर,कांस्टेबल सुनील पांडेय सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*