सैयदराजा पुलिस ने 3 गाड़ियों में पकड़े 24 जानवर, 3 पशु तस्कर भी गिरफ्तार
पुलिस टीम को चेकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता
काला शहीद बाबा मजार के पास पकड़े गए पशु तस्कर
दो अलग अलग मामलों में हुयी गिरफ्तारी
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों से 3 मैजिक व पिकअप में कुल 24 गोवंशों बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू की है। मामले में कुल दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
बताया जा रहा है कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में अपराधियों व गौ-तस्करों के विरूद्ध लगातार प्रचलित अभियान के क्रम में दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को थानाप्रभारी सैयदराजा मुकेश तिवारी की टीम के उपनिरीक्षक आफताब आलम ने हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि एक बोलेरो पिकअप में कुछ गोवंशों को क्रूरतापूर्वक बाँधकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाने की सूचना पर उपनिरीक्षक आफताब आलम ने एनएच 02 हाईवे पर रमऊपुर काला शहीद बाबा मजार के पास घेराबन्दी करके चेकिंग के दौरान सामने से आ रही पिकअप वाहन संख्या यू.पी. 65 एन.टी 9349 की तलाशी के दौरान 08 गोवंशों (जिसमें 07 साड़ व 01 गाय) बरामद किया गया।
इन गोवंशों की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 180/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी के साथ साथ एक और मामले में आफताब आलम ने दो पिकअप में कुछ गोवंशों को क्रूरता पुर्वक बाँधकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जाने की सूचना पर उसी स्थान पर चेकिंग के दौरान सामने से आ रही पिकअप की तलाशी के दौरान 02 पिकअप वाहनों में 16 जानवर पकड़े हैं।
बताया जा रहा है कि गाड़ियों के चेचिस न. क्रमश: (1. MAT535501RYE18962, 2.MAT535072MYA03228) से कुल 16 राशि गोवंश मिले हैं, जिसमें 07 गाय, 04 सांड, 02 बछिया, 01 बछड़ा, 02 बैल शामिल हैं। गोवंशों की बरामदगी करते हुए 3 शातिर गौ तस्करों को किया गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 181/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इस पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के साथ उप निरीक्षक आफताब आलम,
हेड कांस्टेबल गया प्रसाद यादव और शंकर राम शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*