सैयदराजा पुलिस ने एक ट्रक से 18 जानवरों को किया बरामद, एक तस्कर भी गिरफ्तार
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग अभियान की दौरान एक ट्रक से 18 गोवंश बरामद करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
एक ट्रक से 18 जानवर बरामद
एक तस्कर भी गिरफ्तार
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग अभियान की दौरान एक ट्रक से 18 गोवंश बरामद करने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को उस समय सफलता मिली जब तेज रफ्तार से प्रयागराज की तरफ से बिहार की ओर आ रही एक ट्रक को दौड़ाकर रोका गया और जब उसमें सवार तस्कर गिरफ्तार किया गया।
ट्रक से 18 गोवंश को बरामद किया गया है । जिसमें 17 साड़ एवं एक गाय बरामद हुई। पुलिस द्वारा संबंधित तस्कर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि चेकिंग की जा रही थी तभी एक ट्रक आती हुई दिखाई दी जिसे रोका गया तो उसमें गोवंश लदे हुए थे वही उसमें सवार एक तस्कर को धर दबोचा गया। जिससे पूछताछ की गई तो तस्कर ने बताया कि प्रयागराज से लादकर इन जानवरों को पश्चिम बंगाल वध के लिए ले जा रहे थे। जिनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*