चंदौली जिले के सकलडीहा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजिका कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में सकलडीहा पुलिस द्वारा गौ तस्करी से संबंधित दिनांक 10-7-21 को पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 109/2021 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम 11 पशु क्रुरता अधिनियम के वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
इस सम्बन्ध में सकलडीहा पुलिस में बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर सघन तिराहा सकलडीहा चहनिया रोड पर से निलेश यादव उर्फ़ करिया यादव पुत्र राम आरसे उर्फ़ नन्हुक यादव निवासी ग्राम तुल्लापुर रेहटी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है । यह अभियुक्त पशु तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। जिसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*