सब्जी बेंच रहे ढेले वाले को बिहार जा रही स्कार्पियो ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
सब्जी बेंच रहे ढेले वाले को स्कार्पियो ने मारी टक्कर
सब्जी विक्रेता गंभीर रुप से घायल
लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस से भेजवाया जिला अस्पताल
हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर
उपचार के दौरान मौत
चंदौली जिले की सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र के भतीजा रोड के समीप नेशनल हाइवे पर सोमवार की सुबह आठ बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सब्जी विक्रेता 65 वर्षीय सलीम अंसारी को टक्कर मार दी। हादसे में सब्जी विक्रेता गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां पर डाक्टरों ने स्थित गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, ट्रामा सेंटेर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्कार्पियो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस शव पीएम को भेजकर स्कार्पियों चालक की तलाश में जुटी है।
आप को बता दें कि सैयदराजा वार्ड नंबर 13 इंदिरा नगर निवासी 65 वर्षीय सलीम अंसारी ठेला पर सब्जी लेकर नेशनल हाईवे पर जा रहा था। इसी बीच बिहार की तरफ तेज गति से जा रहे स्कार्पियो चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गए। वहां जुटे लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत चिंताजनक देखकर डाक्टरों ने प्राथमिक उचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल यूपी सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजकर स्कार्पियो सहित चालक की तलाश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*