जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिस्त्री संतोष कुमार से मारपीट करने वालों की जल्द होगी गिरफ्तारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा स्थित यामाहा एजेन्सी में काम करने वाले एक मिस्त्री संतोष कुमार निवासी रामगढ़ शाम 4 बजे एजेन्सी से अपने घर को निकले। शाम करीब 6 बजे वह चहनिया बाजार से कुछ घरेलू सामान आदि लेकर अपने घर रामगढ़ जा रहा था कि उसकी साइकिल पंचर हो
 
मिस्त्री संतोष कुमार से मारपीट करने वालों की जल्द होगी गिरफ्तारी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा स्थित यामाहा एजेन्सी में काम करने वाले एक मिस्त्री संतोष कुमार निवासी रामगढ़ शाम 4 बजे एजेन्सी से अपने घर को निकले। शाम करीब 6 बजे वह चहनिया बाजार से कुछ घरेलू सामान आदि लेकर अपने घर रामगढ़ जा रहा था कि उसकी साइकिल पंचर हो गयी। जिससे वह चहनियां सैदपुर रोड पर पैदल ही सायकिल लेकर जा रहा था कि एक टाटा मैजिक गाड़ी जिसपर 5 लोग सवार थे, पीछे से आकर रूक गयी। जिनमे 3 व्यक्तियों की उम्र लगभग 35 वर्ष से अधिक और 2 की उम्र लगभग 25 वर्ष की थी।

मैजिक सवारों ने उस मैजिक पर मिस्त्री को पंचर साईकिल सहित बैठाकर रामगढ़ (बाबा कीनाराम )के लिए निकले और रास्ते में वह लक्ष्मनगढ़ गांव के पास पहुँच कर गांव के बगीचे में उक्त मिस्त्री को ले जाकर मारे पिटे और उसकी सायकिल और मोबाइल छोड़ लिए। मिस्त्री द्वारा हो हल्ला करने पर कुछ ग्रामीण आये जिसके डर से वे सब मैजिक लेकर भागे और ग्रामीणों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस बुलाया।मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष को रामगढ़ उसके गांव पहुंचाया।

उक्त घटना में संतोष के मुँह व सीने मे चोट आयी है। इस घटना के बावत प्रभारी निरीक्षक बलुआ अतुल नारायण सिंह ने बताया कि मामला संग्यान में है। दोषियों की पहचान कर ली गयी है,जल्दी ही गिरफ्तार करके उनके ऊपर कार्यवाही की जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*