जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मानसरोवर तालाब में 70 वर्षीय वृद्ध की हो रही तलाश, पुलिस भी है तैनात

 


चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानसरोवर तालाब में 70 वर्षीय वृद्ध के डूबने की सूचना प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस पानी में शव को तलाश करने की कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक वृद्ध का कोई पता नहीं चल पाया।


बताते चलें कि सकलडीहा थाना अंतर्गत डेढ़गावा निवासी सोबरन राम किसी कारणवश मुगलसराय में आए हुए थे । यहां आने के बाद सोबरन राम अचानक कहीं लापता हो गए। कुछ लोगों ने मानसरोवर तालाब की सीढ़ियों पर पड़े शर्ट को उठाया और उसकी जेब में पड़ा मोबाइल देखा तो पुलिस को सूचना दी । मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पता चला कि यह वृद्ध की मोबाइल है। इसके बाद पुलिस ने आशंका जताया की कहीं तालाब में वृद्ध डूब तो नहीं गया। पुलिस ने तालाब में खोजबीन शुरू करा दिया है ।

Searching for old man in Mansarovar pond


 इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि वृद्ध के तालाब में डूबने की सूचना पर गोताखोरों को लगाया गया है और गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। अब तक वृद्ध का कहीं भी पता नहीं चल सका है।


आपको बता दें कि मानसरोवर तालाब के पास जहां गोताखोरों वृद्ध को ढूंढने में लगे हुए हैं। वही लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*