सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल PWD जेई की ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के दौरान हुई मौत
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव के समीप नेशनल हाइवे पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार डाक बंगला रोड निवासी सुखराम सिंह जो वर्तमान समय में अरुणाचल प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में जेई के पद पर तैनात हैं गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। वही ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसीके लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात्रि उनका निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही परिजनों और शुभचिंतको में शोक की लहर छा गई।
बताते चलें कि नगर के डाक बंगला रोड निवासी सुखराम सिंह वर्तमान समय में अरुणाचल प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग में जेई के पद पर तैनात हैं जो सुबह अपनी मोटरसाइकिल से अपने ससुराल मुस्तफापुर जाने के लिए निकले थे। जब उन्होंने जसौली गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करने के लिए मोटरसाइकिल लेकर इंतजार कर रहे थे, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में बनारस की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनको टक्कर मारते हुए निकल गई। जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें आई और वह गिर पड़े।
मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहाँ उपचार के दौरान मंगलवार की देर रात्रि उनका निधन हो गया।
जैसे ही उनके मौत की खबर शुभचिंतको को मिली लोगों का तांता लग गया। उक्त आशय की जानकारी उनके भतीजे जय प्रकाश सिंह ने दी है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*