जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक माह पहले बिजली से झुलसे शमशाद की इलाज के दौरान हुई मौत, सपा नेता ने दी सांत्वना

कमालपुर स्थानीय कस्बा में 17 सितम्बर को बाजार में टेंट का उद्घाटन का बैनर लगाते समय एक लड़के को 11000 बोल्टेज के करंट का झटका लग गया।
 

लड़के को लगा 11000 बोल्टेज का करंट

शमशाद गम्भीर रूप से झुलसा 

जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज 

हो गयी मौत 

चंदौली जिले के कमालपुर स्थानीय कस्बा में 17 सितम्बर को बाजार में टेंट का उद्घाटन का बैनर लगाते समय एक लड़के को 11000 बोल्टेज के करंट का झटका लग गया। जिससे शमशाद उम्र 17 वर्ष गम्भीर रूप से झुलस गया । जिसका इलाज चन्दौली प0 कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में चल रहा था।


आप को बता दें कि चन्दौली प0 कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में गुरुवार की देर रात शमशाद की मौत हो गयी । घटना की जानकारी होते कमालपुर बाजार में शोक व्याप्त हो गया। ग्रामीण सुबह से ही शमशाद के घर पहुचकर परिजनों को ढांढस दे रहे हैं। शमशाद एक गरीब परिवार का रहने वाला है। वह बाजार में लोगो का छोटा मोटा काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शमशाद के निधन से हर कोई अस्तब्ध है । 


जानकारी के अनुसार शमशाद हँसमुख किस्म का था कोई भी छोटा काम कोई कह दे तुरन्त करने के लिए तैयार हो जाता था। गरीबी में जो भी मिलता उसे पाकर बहुत खुश रहता था। पिता कमालुद्दीन कपड़ा सिलाई का काम करते है। यही एक मात्र भरण पोषण का जरिया है। जिससे पांच बच्चों की परवरिश करते हैं।

शमशाद के की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह डब्लू ने घर जाकर परिजनों को मदद का भरोसा दिया और पोस्टमार्टम हाउस जाकर भी अंत्येष्टि की मदद के लिए कहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*