जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चाचा के कहने पर पशु तस्करी करने लगा शशि, पुलिस ने असलहे के साथ पकड़ा तो भेजा जेल

 

चंदौली जिले की शहाबगंज थाना पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उसके पास से असलहा, कारतूस और जानवरों को भी बरामद किया है।

 बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में अवैध पशु तस्करी पर रोक लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान शाहबगंज पुलिस टीम द्वारा आज एक व्यक्ति को मैजिक में 4 जानवरों के साथ भोड़सर के तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया।

 बताया जा रहा है कि वह असलहा और कारतूस लेकर जानवरों को बिहार की ओर लेकर जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे भोड़सर गांव के तिराहे पर नहर पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त का नाम शशि कुमार है और वह बबुरी थाना क्षेत्र के गोरारी गांव का रहने वाला है। वह मात्र 19 साल की उम्र में इस तरह के कार्य में लिप्त है।

 साथ ही साथ यह भी पता चला है कि इस कार्य में उसी के गांव का रहने वाला अनिल कुमार भी उसकी मदद करता है। यह उस गाड़ी का वाहन स्वामी है, जिस पर जानवर लादकर जा रहे थे। 

शहाबगंज पुलिस के उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने सगे चाचा अनिल कुमार के साथ मिलकर पशु तस्करी का काम करता है और उन्हीं के कहने पर इन जानवरों को मैजिक में लादकर बिहार राज्य होते हुए बंगाल को ले जा रहा था। यह मैजिक गाड़ी भी उसके चाचा अनिल कुमार के नाम पर पंजीकृत है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*