20 जनवरी को घर से गायब शिवांश का शव लेफ्ट कर्मनाशा नहर से हुआ बरामद, हत्या की आशंका
20 जनवरी को घर से गायब शिवांश का शव लेफ्ट कर्मनाशा नहर से हुआ बरामद
हत्या की जताई जा रही है आशंका
चंदौली जिले के चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी शिवांश प्रजापति उर्फ छांगुर 11 वर्ष किशोर का शव बुधवार के प्रात: चकिया लतीफ शाह मार्ग पर निमिया ढलान के पास लेफ्ट कर्मनाशा नहर से बरामद किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि महेंद्र प्रजापति का पुत्र शिवांश बीते 20 जनवरी को घर से कहीं गायब हो गया था।खोजबीन के बाद उसका कहीं पता न चलने पर पिता महेंद्र प्रजापति ने चकिया कोतवाली में पुत्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। बुधवार की सुबह देश जब गणतंत्र दिवस की धूम मना रहा था। उस वक्त शिवांश का शव चकिया लतीफशाह मार्ग पर निमिया ढ़लान के पास लेफ्ट कर्मनाशा नहर में आते जाते राहगीरों ने देखा। नहर में सड़ी गली हालत में एक बालक का शव होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। जहां बालक के शव की शिनाख्त 20 जनवरी को गायब शिवांश प्रजापति के रूप में की गई।
शिवांश का शव मिलने की सूचना घर वालों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं घटना की सूचना पाकर सीओ रामवीर सिंह, कोतवाल राजेश यादव मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई। वहीं किशोर शिवांश के हत्या की आशंका जताई जा रही है।
इस सम्बन्ध में CO रामवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वैसे पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*