धानापुर पुलिस ने बैटरी चोर को पकड़ा, 31 अगस्त की रात में की थी चोरी
चोरी की बैटरी हुयी बरामद
सीसीटीवी फुटेज से हो गयी चोर की पहचान
धानापुर पुलिस ने शुभम को पकड़कर भेजा जेल
चंदौली जिले की धानापुर पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने वाले चोर को धर दबोचा है और चोरी की बैटरी भी बरामद कर ली है।
बताया जा रहा है कि धानापुर कस्बे में दिनांक 31 अगस्त की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर बैटरी को चुरा लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा दर्ज था। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुभम पाण्डेय को पकड़कर चोरी की बैटरी बरामद कर ली है।
धानापुर के थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामप्रसाद यादव जब पुलिस टीम के साथ शुभम पाण्डेय को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद पकड़ा तो मामले की पोल खुली। हालांकि पीड़ित ने भी अभियुक्त की पहचान करके उसे पकड़ने में मदद की थी, जिसके आधार पर संदिग्ध व्यक्ति शुभम पाण्डेय पुत्र प्रेमचन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम कस्बा धानापुर को पकड़कर पूछताछ किया गया तो उसने अपनी गलती मान ली और माफी मांगने लगा।
पुलिस को जानकरी देते हुए बताया कि उसने चोरी करने के बाद बैटरी को छिपा दिया है। संदिग्ध शुभम पाण्डेय की निशानदेही पर बैटरी को रोडवेज के पास स्थित बगीचे की झाड़ी से दिनांक 20 सितंबर को बरामद कर लिया गया है। इसे मौके पर वादी मुकदमा द्वारा पहचाना गया। बैटरी को कब्जे में लेकर अभियुक्त को मौके से हिरासत में लिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*