जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांप के डसने से सोनी की हुई मौत, मचा कोहाराम

 


चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रामदत्तपुर गांव का निवासी रामजी सिंह कुशवाहा अपनी पुत्री का बीए में नामांकन कराने के लिए वाराणसी से छुट्टी लेकर आए थे। वही बीती रात घर में सोई पुत्री सोनी लघु शंका करने के लिए उठी तो नीचे काल बनकर बैठा सांप ने उसे डस लिया, जिससे उपचार के दौरान सोनी की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


बताते चलें कि किसके साथ कब क्या हो जाएगा इसको कोई नही जानता है। पल भर में खुशी और पल भर में गम हो जाता है। सोनी का नामांकन गुरुवार को डिग्री कॉलेज में बीए में कराने के लिए पैसा इकट्ठा कर पिता रामजी सिंह कुशवाहा वाराणसी से अपना कामकाज छोड़कर घर आए थे लेकिन अनहोनी को कौन रोक सकता है। रात को घर में ही सांप ने सोनी को डस लिया, जिसकी सूचना के बाद परिजनों से सकलडीहा के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। लेकिन लाख प्रयास के बाद भी सोनी को नही बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। 

मौत की घटना से परिजन बेहद आहत है। परिजनों का रो-रो कर बेरा हाल हो गया है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*