जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क हादसे में घायल दिरेहू गांव के सुरेश यादव की मौत, मिर्जापुर में हुआ था हादसा

चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली अंतर्गत दिरेहू निवासी सुरेश यादव (25) की एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी।
 

सुरेश यादव की सड़क हादसे में इलाज के दौरान मौत

मृतक के भाई ने टैंपो चालक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई

चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली अंतर्गत दिरेहू निवासी सुरेश यादव (25) की एक सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी। मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के जिवनाथपुर-कंचनपुर स्टेट हाईवे पर बहुआर गांव के पास शनिवार की रात टैंपो की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।   

बताया जा रहा है कि सुरेश यादव एक आवश्यक कार्य से शनिवार की दोपहर बाइक से कटेसर रामनगर गया था। रात करीब नौ बजे घर लौटते समय जिवनाथपुर-कंचनपुर स्टेट हाईवे पर बहुआर गांव के पास सामने से आ रही टैंपों से आमने-सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।

बताया जा रहा है कि युवक की मौत की खबर लगते ही उसकी पत्नी कंचन देवी, माता छविराजी देवी और पिता बेचन यादव पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।

इस दौरान पुलिस ने वाराणसी जिले के जंसा थाना के कुरौना निवासी टैंपो चालक सुनील केशरी को गाड़ी सहित थाने ले आई। मृतक के भाई दिनेश यादव ने रविवार की सुबह थाने पर टैंपो चालक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी अदलहाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पांच वर्ष पूर्व हुई थी। मृतक को कोई संतान नहीं है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*