जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर में सो रहे थे लोग, बेखौफ चोरों ने 6 लाख के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

 


चंदौली जिले के भागूपुर गांव में बेखौफ चोरों ने बीती रात एक घर में चोरी कि बड़ी घटना को अंजाम दिया और नकदी-गहने सहित लाखों का माल पर हाथ साफ कर दिया।  घर में सो रहे लोग इतनी गहरी नींद में थे कि उन्हें घटना का पता रविवार सुबह चला जब उनकी नजर बिखरे सामान पर पड़ी। इसके बाद हंगामा मच गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है।


इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी रवि कुमार पाठक ने बताया कि लगभग पांच लाख का सोना और 15 हजार नकदी चोरी हुई है। बबुरी थाना क्षेत्र के भागूपुर गांव निवासी रवि पाठक का परिवार शनिवार रात खाना खाकर सो गया। रवि अपने पूरे परिवार के साथ को छत पर सो रहे थे। लगभग 11 बजे रात को वो सभी छत से उतर कर नीचे कमरे में आ कर सो गए। तब तक घर मे चोरी नहीं हुई थी।


रविवार सुबह उनकी जब नींद खुली तो देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है। शोर सुन कर आसपास के लोगों ने रवि के घर का दरवाजा खोला। किसी घटना का अंदेशा होने पर परिवार के लोगों ने घर के अंदर देखा तो कुछ सामान बिखरे पड़े थे। एक कमरे मे रखा अटैची और बक्से गायब मिले। चोरी की जानकारी के बद घर में हड़कंप मच गया। घर से चोरी बक्से और अटैची गांव से दूर खेत में मिला। जिसमें सभी कीमती सामान गायब थे।


परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित रवि पाठक ने बताया कि अगूंठी, सोने की चेन, हार, झुमका समेत लगभग 5-6 लाख के गहने और 15 हजार रुपए चोर ले गए हैं। बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह विक्रम ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*