हौसलाबंद चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर उड़ाया लाखों के समान, सोते रह गए घर वाले
घर में घुसकर चोरों ने गायब किया लाखों का गहना
बक्से से नगदी लेकर भी हो गए फरार
सीढ़ी से घर में घुसे थे चोर
चन्दौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित चकिया गांव में रात में चोरों ने लाखों के आभूषण और नगदी सहित चोरी कर लिया। इसके बाद लोगों ने सबेरे पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया है।
बताते चलें कि चकिया गांव निवासी सुरेंद्र मौर्य पुत्र स्व. छब्बन मौर्य के घर में घुसकर चोरों ने बीती रात में लगभग 1 बजे भोर में छत के रास्ते सीढी द्वारा घर में प्रवेश कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। इस संबंध में घर वालों ने बताया कि जब हम लोगों की नींद खुली तो बाहर से दरवाजा बंद था। हम लोगों ने बाहर के लोगों को आवाज देकर घर का दरवाजा खुलवाया तो उसके बाद देखा कि दरवाजे के पास बहुत सारे ईंट रखा गया था।
इसके बाद जब घर के अंदर देखा गया तो सारा सामान बिखरा हुआ था और बक्से में से सामान चोरी कर चारों ने सारा माल उड़ा दिया था। बताया जा रहा है कि चोर छत कर रास्ते घर में घुसकर लाखों के समान, आभूषण और नगदी सहित सब कुछ चुरा लिया है।
इसके बाद मौके पर पुलिस प्रशासन को 112 नंबर पर सूचना देकर बुलाया गया गया और पुलिस ने मामले में छानबीन करके कार्रवाई करने की बात कह रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*