हौसला बुलंद चोरों ने धानापुर क्षेत्र में चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बसगवा गांव में बीती रात चोरों ने दुःशाहसिक कदम उठाते हुए गांव में स्थित दुर्गा माता मंदिर से माता के श्रृंगार में लगे लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है ।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि माताजी के श्रृंगार के लिए सोने के नथिया, मांगटीका, कान, नाक और गला में लगभग 2 लाख रुपये के आभूषण पहनाए गए थे, सोने की आंख भी लगी थी। सभी आभूषण चोर चोरी कर ले गए लगभग 2 लाख मूल्य के आभूषण चोरों द्वारा चोरी कर ले गए है। जब सुबह लोग मंदिर में पूजा करने के लिए गए तो वहां का दृश्य देखकर हैरान हो गए। माता के चेहरे से श्रृंगार के लिए पहनाए गए सोने के सभी आभूषण गायब मिले, जबकि चांदी का मुकुट सिर पर पड़ा का पड़ा रह गया। उसे चोर नही ले गए।
तत्काल चोरी के घटना की सूचना धानापुर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में धानापुर थाना अध्यक्ष टीवी सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर चोरों को जेल भेजा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*