जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेखौफ चोरों ने आभूषण व जनरल स्टोर की दुकान को बनाया निशाना, 3 लाख के जेवर व नकदी लेकर हुए फरार

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव में बेखौफ चोरों ने सराफा और जनरल स्टोर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है।
 

बेखौफ चोरों ने आभूषण व जनरल स्टोर की दुकान को बनाया निशाना

3 लाख के जेवर व नकदी लेकर हुए फरार

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय गांव में बेखौफ चोरों ने सराफा और जनरल स्टोर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है। सुबह दुकान खोलने पहुंचे आसपास के दुकानदारों ने जब यह सब देखा तो दुकान स्वामी को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी होते ही दुकान स्वामी दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा देख सन्न रह गया और तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच पड़ताल करने की कार्यवाही में जुट गई है ।


बताते चलें कि चंदौली नगर के नेहरू नगर निवासी विजय  सेठ का जगदीश सराय में सराफा का दुकान है जो प्रतिदिन की भांति रात को बंद करके घर चला गया लेकिन रविवार की रात खेत के रास्ते घुसकर चोरों ने उनके दुकान का शटर का ताला तोड़ दिया और  दुकान में रखे डेढ़ किलो चांदी  25 ग्राम सोने के कील को चुराकर ले गए । जिसकी कीमत लगभग 3लाख है ।


वही जगदीश सराय निवासी मक्खन कुमार की जनरल स्टोर की दुकान है जिसमें चोरों ने ₹20000 नगद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया है और दहशत का माहौल बना हुआ है। दुकान स्वामियों ने चोरी की तहरीर सदर कोतवाली में दिया है । जिसके बाद पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।

 इस संबंध में कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया कि जगदीश सराय में ऑटो फेशियल सोने की दुकान है जिसमें चोरी का मामला बताया जा रहा है साथ ही एक जनरल स्टोर की दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । पुलिस जांच कर रही है तथा आगे की कार्यवाही की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*