ब्लाक परिसर में चौकीदार की कमी से बढ़ रही परिसर में चोरी की घटनाएं
5 वर्ष से चौकीदार का विहीन चल रहा कार्यालय
एडीओ पंचायत के स्टोर रूम का ताला चटकाकर चोरी
चोरों ने गायब कर दिया सोलर की 24 बैटरी
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक मुख्यालय परिसर में आये दिन चोरी की घटनाओं से ब्लाक कर्मियों में दहशत व्याप्त है। अब तक छोटी बड़ी आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक खुलासा नही हुआ। वही ब्लाक कर्मी बदनामी के कारण थाने पर तहरीर देना भी मुनासिब नहीं समझते। जिससे कारण चोरों का मन बढ़ता जा रहा है।
आपको बता दें कि जिले के सभी ब्लाक मुख्यालय पर चौकिदार की नियुक्ति रात्रि गश्त के लिए हुई है। लेकिन ब्लाक मुख्यालय पर नियुक्त चौकिदार का ट्रांसफर जिला मुख्यालय पर हो जाने के कारण 5 वर्ष से खाली चल रहा है। जिससे कारण ब्लाक परिसर से चोर कोई न कोई सरकारी सम्पत्ति चुरा कर ले जा रहे है।तीन माह पूर्व पुराना कुआं पर रखे लोहे के गाटर व चद्दर ले गए। इनके अलावा प्रकाश के लिए लगाई गयी सोलर पैनल की बैटरी भी चुरा ले गए।
चोरों के बढ़ते आतंक का नजारा है यह कि एडीओ पंचायत कार्यालय में बने स्टोर रूम का ताला तोड़ कर सोलर की 24 बैटरी चुरा ले गए। ब्लाक कर्मियों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दिया गया। पुलिस ने मौका मुआयना कर कार्य से इतिश्री कर लिया। वही क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई। जो पुलिसिया इकबाल को मुंह चिढ़ा रहे है।
वही ब्लाक कर्मियों का कहना है स्थाई चौकिदार की तुरंत जरूरत है जिससे रात की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो सकें। चोरी की घटनाओं से ब्लाक परिसर में निवास करने वाले कर्मचारियों में भय व्याप्त है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*