स्कूल में खाना बनाने वाली विधवा महिला के घर में दिन दहाड़े लाखों की चोरी
शहाबगंज के ठेकहां गांव में दिन दहाड़े चोरी
विधवा महिला के घर में से सारा कीमती सामाने गायब
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां गांव में मंगलवार की दोपहर में कम्पोजिट विद्यालय में खाना बनाने वाली विधवा रसोईयां के घर में बक्से का ताला तोड़कर लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषण चुरा ले गये। चोरी की घटना का पीड़िता ने सूचना थाने पर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा किया है।
ठेकहां गांव की विधवा श्यामदेयी गांव के विद्यालय में रसोईया का काम करती है। मंगलवार को विद्यालय में खाना बनाने चली गयी। घर में एकांत पाकर चोर घर में घुसकर कर बक्सा का ताला तोड़कर बक्से में रखे गहने और कीमती सामान चुरा ले गये। रसोईया जब विद्यालय से घर वापस आयी, तो देखा बक्से का ताला टूटा हुआ था। चोरी की सूचना पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गये।
वहीं ग्राम प्रधान सजाउद्दीन ने चोरी की सूचना थाने पर देते हुए पुलिस को सारी बात बतायी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*