बबुरी में बाइक की डिग्गी से तीन लाख रूपये उड़ाकर चंपत हुआ चोर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
बबुरी/चंदौली। मंगलवार की दोपहर दिन-दहाड़े बाइक की डिग्गी से तीन लाख रूपये चोरी होने की घटना होते ही स्थानीय बाजार में सनसनी फैल गयी। इस दौरान सारा घटनाक्रम एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित को पता चलने पर उसने तत्काल बबुरी पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर पहुंचे थाना प्रभारी ने आसपास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा जांच मे जुट गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर सिकठिया गांव निवासीनी शारदा देवी अपने बेटे आशीष पटेल के साथ बबुरी स्थित यूनियन बैंक मे अपने बचत खाते से पैसा निकालने आई हुई थी। बैंक से तीन लाख रूपये निकालने के बाद वह घरेलू सामान लेने बस स्टैंड के पास पहुंची। वही पर युनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र स्थित होने पर दोनों ने अपने खाते के बैलेंस चेक कराया तथा बाहर आने पर रूपये से भरा बैग मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख दिया। शारदा देवी सामने की दुकान पर पहुंच कर सामान खरीदने लगी। सामान का पैसा देने के लिए शारदा देवी ने मोटरसाइकिल के पास खड़े बेटे को दुकान पर बुलाया। इतने में ही पीछे की तरफ से आया चोर डिग्गी खोल कर रुपयों से भरा बैग लेकर आराम से चंपत हो गया। कुछ देर बाद आशीष जब मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो डिग्गी खुली देखी। जिसमें से रुपयों से भरा बैग गायब होने पर उसके होश उड़ गए। वह शोर मचाने लगा।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। जिसपर थाना प्रभारी एन एन सिंह ने पहुंच कर जानकारी ली तथा ग्राहक सेवा केन्द्र, दुकानों व यूनियन बैंक मे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। घटनाक्रम की सारी गतिविधियां ग्राहक सेवा केन्द्र मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थीं। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। घटना के बाबत थानाध्यक्ष एनएन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, बहुत जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*