टाटा सफारी से करते थे बीयर व अंग्रेजी शराब की तस्करी, तीन शातिर अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सैयदराजा पुलिस ने सोमवार की रात नौबतपुर गांव के समीप हाईवे से टाटा सफारी वाहन से बड़ी मात्रा में बीयर व अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा। हालांकि तस्करों ने वाहन के साथ हाईवे के बीच बने डिवाइडर को तोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि काले रंग की टाटा सफारी में भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर तस्कर बिहार जाने वाले हैं। पुलिस टीम बगही गांव के सामने वाहन के आने की प्रतीक्षा करने लगी। टीम ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो तस्कर वाहन से कूदकर भागने लगे।
इसके बाद पुलिस ने भाग रही टाटा सफारी की सूचना यूपी, बिहार सीमा पर नौबतपुर में तैनात पीकेट पुलिस को दी। पुलिस वाहनों की जांच में जुट गई। यह देख तस्कर डिवाइडर तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने धर दबोचा। वाहन की तलाशी में 96 बियर व 1148 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर राकेश कुमार मिश्रीपुर सासाराम, अजीत कुमार धनपुरा रोहतास व बजरंगी सिंह पुरवा रोहतास के निवासी हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*