जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर

 


चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 हाइवे पर महावीर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार की ट्रक ने किनारे खड़े बाइक सवार को धक्का मार दिया। जिसमें बाइक सवार सुखराम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। 


 बताते चलें कि चंदोली कोतवाली क्षेत्र के डाक बंगला रोड निवासी सुखराम सिंह सुबह अपनी मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल मुस्तफापुर जाने के लिए निकले थे । जब उन्होंने पेट्रोल पंप के पास सड़क पार करने के लिए मोटरसाइकिल लेकर इंतजार कर रहे थे।  तभी ओवरटेक करने के चक्कर में बनारस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मारते हुए निकल गई ।  जिसमें इनके पैर बुरी तरह घायल हो गया । यह दृश्य को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया । जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । 

HOSPITAL
जानकारी के अनुसार सुखराम सिंह अरुणाचल प्रदेश में पीडब्ल्यूडी में जेई के पद पर कार्यरत हैं जो की छुट्टी में अपने घर आए हुए थे।


इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार को तेज रफ्तार की ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गई जिसकी तलाश की जा रही है।  संबंधित मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*