संतराम बोला : इसीलिए भाड़े के शूटरों से कराई थी मनोज यादव की हत्या
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी अन्तर्गत महडौरा गांव के प्रधान मनोज यादव की हत्या के मामले में गांव के ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि भाड़े के शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
आपको याद होगा कि 9 अप्रैल को की शाम लगभग सात बजकर पैत्तीस मिनट पर महडौरा के ग्राम प्रधान मनोज यादव को गोली मार दी गयी थी, जिसकी शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे वाराणसी के ट्रॉमा सेन्टर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी ।
इसके बाद पुलिस अधिक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द्र व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने एक अभियुक्त महेन्द्र यादव पुत्र छुन्नू यादव निवासी ग्राम महडौरा को 18 अप्रैल की रात में आठ बजे पकड़ा तथा संतराम यादव पुत्र वंशलोचन यादव 19 अप्रैल को दोपहर 12बजकर बीस मिनट पर गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि मृतक मनोज यादव बात बात में झगड़ा व मारपीट करता था और परिवार के ऊपर गलत दृष्टि रखा करता था । इसीलिए अभियुक्त संतराम यादव ने चुनावी रंजिश के कारण योजना बना कर भाड़े के शूटरों से हत्या करा दी। पूछताछ के आधार पर शूटरों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि चुनावी रंजिश और परिवार के ऊपर गलत दृष्टि के कारण तंग आकर गांव के ही लोगों ने भाड़े की शूटरों से हत्या करा दी है। इनके खिलाफ पुलिस ने 37/2020धारा 302/120 तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*