बिजली के तार से खेल रहे थे गांव के बच्चे, करंट लगा तो पहुंचे अस्पताल
बच्चों ने खेल - खेल में पकड़ा बिजली का तार
चीखते चिल्लाते हुए बेहोश
प्राइवेट अस्पताल में कराया गया भर्ती
चंदौली सोनभद्र के सरहद पर स्थित तहसील नौगढ़ के कुबराडीह गांव में प्राथमिक विद्यालय की छत पर खेल रहे दो बच्चों ने खेल - खेल में बिजली का तार पकड़ लिया। बिजली के करंट के झटके से बच्चे चीखते- चिल्लाते हुए छत पर ही बेहोश हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने सोनभद्र के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
आपको बता दें कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के कुबराडीह गांव में बुधवार को कई बच्चे प्राइमरी स्कूल की बाउंड्रीवाल से चढ़कर छत पर खेल रहे थे। इसी दौरान छत के पास से निकले विद्युत तार को दो बच्चों ने खेल- खेल में पकड़ लिया। तेज करंट के झटके से वह छत पर ही छिटककर दूर जा गिरे, इसके बाद दोनों चीखते चिल्लाते हुए बेहोश हो गए। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों का ध्यान उधर गया तो भागकर वहां पहुंचे। परिजनों ने बच्चे को उठाया और सोनभद्र के ओइनी मार्केट में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बच्चों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कुबराडीह गांव के लोगों ने चंदौली समाचार को बताया कि मुहल्ले के उमा का बेटा शिवम (10) वर्ष तथा कामेश्वर साहनी का बेटा रोहित (11) वर्ष बुधवार को प्राथमिक विद्यालय की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान शिवम ने खेल - खेल में छत के पास से निकली एलटी विद्युत लाइन का तार पकड़ लिया। उसे लटका देख रोहित उसे छुड़ाने गया तो करंट के झटके से दोनों दूर आकर छत पर गिरे और बेहोश हो गए।
प्राइमरी स्कूल के बाहर नल के पास गांव का बाबूलाल चंद्रवंशी कपड़े धो रहा था, देखा तो शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आस - पास के लोग दौड़े और दोनों बच्चों को छत से उतारकर उन्हें बेहोशी की हालत में सोनभद्र के ओइनी मार्केट के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है । परिवार के लोगों का कहना है कि भगवान का शुक्र है कि करंट से कोई अनहोनी नहीं हुई। कहा कि बच्चे छत से नीचे भी गिर सकते थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*