जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो पशु तश्कर चापड़ के साथ गिरफ्तार, बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में बलुआ इंस्पेक्टर  के निर्देशन में रविवार की रात्रि में लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर से गोबध के लिए एक पिकअप पर ले जा रहे दो पशु को बरामद किया।
 

लक्ष्मणगढ़ में चेकिंग के दौरान दो पशु तस्कर अरेस्ट

जनपद गाजीपुर के रहने वाले हैं दोनों पशु तस्कर

गोबध के लिए एक पिकअप पर ले जा रहे थे जानवर

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में चेकिंग के दौरान बलुआ पुलिस ने दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है । उसके पास से चापड़ भी बरामद हुआ है । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
        
 पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में बलुआ इंस्पेक्टर  के निर्देशन में रविवार की रात्रि में लक्ष्मणगढ़ चौराहे पर से गोबध के लिए एक पिकअप पर ले जा रहे दो पशु को बरामद किया। पिकअप पर लाद कर ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चापड़ व चाकू भी बरामद हुआ है।

इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि सूरज कुमार व गुड्डू कुमार दोनों ग्राम भिखारीपुर, कोतवाली सैदपुर, जनपद गाजीपुर के रहने वाले हैं।
          
 गिरफ्तार करने वाले टीम में एसआई मनीष कुमार सिंह, का. प्रदीप कुमार सिंह, विजय नाथ यादव, होमगार्ड जितेंद्र मौर्य मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*