सैयदराजा और नौगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, 50 लीटर देशी व कच्ची शराब बरामद
चंदौली जिले के थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 1 अभियुक्त को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा सैयदराजा पुलिस द्वारा 20 लीटर नाजायज देशी शराब के साथ एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। दोनो थानो पर गिरफ्तार अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे रोकथाम अपराध व अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशो व निर्देशों के क्रम मे चलाये जा रहे अभियान मे प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सोहदवार तिराहे के पास से मेराज उर्फ अजीम पुत्र शेख बदरूद्दीन निवासी ग्राम एलही थाना सैयदाराजा को 20 लीटर देशी नाजायज शराब के साथ गिफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 73/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ का विवरणः-
देशी शराब के सम्बन्ध में पुछने पर बता रहे कि साहब बिहार राज्य मे शराब बन्दी है, देशी शराब अलग अलग स्थानो से खरीदकर इकठ्ठा कर पिपिया मे भरकर बिहार राज्य मे ले जाकर अच्छे दामो मे बेचने हेतु लेकर जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया।
इसी क्रम में जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम नरकटी मोड के पास से लालचनी पुत्र स्व0 नंगा हरिजन थाना नौगढ़ को 30 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 54/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सैयदराजा से प्रभारी निरीक्षक सत्यनाराण मिश्रा, उप निरीक्षक आलोक कुमार, कांस्टेबल राजीव कुमार शुक्ला सम्मलित रहे तथा थाना नौगढ़ पुलिस टीम से थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, उप निरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, उप निरीक्षक अशोक सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश प्रताप सिंह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*