चंदौली जिले के एक गांव में मूक बधिर दसवीं की छात्रा से उसके चाचा ने दुष्कर्म किया। तीन माह की गर्भवती होने पर परिवार वालों को पता चला। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, नौगढ़ क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को सुबह एक किशोरी के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि किशोरी तीन माह की गर्भवती है।
पूछने पर बेटी ने अपनी भाषा में बताया कि शादी में आए चाचा ने दुष्कर्म किया था। रोती बिलखती मां बेटी को लेकर सीधे थाने पहुंची। महिला ने अपने चचेरे देवर के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी हिमाशु सिंह उर्फ गोलू के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*