मुगलसराय रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे लेटकर अज्ञात युवक ने दी जान, पुलिस कर रही जांच
मुगलसराय रेलवे लाइन पर युवक ने दी जान
पुलिस कर रही जांच
चंदौली जिले के मुगलसराय रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक द्वारा ट्रेन के आगे आकर कट कर अपनी जान दे देने की सूचना प्राप्त हो रही है । जिसमें युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है और नया ही तो आत्महत्या करने का कारण पता चला है । मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि चंदौली जिले के मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलकर कुछ दूर पहुंची थी तभी एक युवक अचानक रेलवे लाइन के आगे आकर लेट गया जिससे उसकी मौत हो गई ट्रेन की रफ्तार धीमी थी इसलिए ट्रेन कुछ दूर जाकर रुक गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा आगे की कार्यवाही कर रही है।
आपको बता दें कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी और ना ही उसके आत्महत्या करने का कारण पता चला है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*