जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन से कटकर घायल युवक की अस्पताल में हो गयी मौत, पुलिस कर रही है शिनाख्त

मालगाड़ी की चपेट में 38 वर्षीय अज्ञात युवक आ गया। इससे दो हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएफ के जवान आनन फानन में लोको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया।
 

मालगाड़ी की चपेट ने आने से घायल युवक की मौत

पुलिस जुटी शिनाख्त में

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर गुरुवार की शाम चार बजे के लगभग । मालगाड़ी की चपेट में 38 वर्षीय अज्ञात युवक आ गया। इससे दो हिस्सों में बंट गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएफ के जवान आनन फानन में लोको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया। जीआरपी शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।


बताते चलें कि पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर गुरुवार की शाम डाउन की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में अज्ञात 38 वर्षीय युवक आ गया। घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएम के जवानों ने आनन फानन में लोको अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जांच के दौरान डॉ मनोरमा मृत घोषित कर दिया। 


इस सम्बन्ध में जीआरपी कोतवाल सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पास किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला। हालांकि शव को जिला अस्पताल स्थित मर्चरी में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आसपास के थानों से संपर्क किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*