तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार विजयकांत की हुई मौत
तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में मारी टक्कर
बाइक सवार विजयकांत की हुई मौत
चंदौली जिले के चकिया-चंदौली मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया तथा मौके से बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया। इस घटना से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी विजयकांत अपनी पलसर बाइक से चंदौली बाजार में सामान लेने के लिए आए हुए थे । वह चंदौली मार्केटिंग करके बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान नेगूरा गेट के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने विजयकांत की बाइक में जोर से टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इससे बाइक समेत विजयकांत सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गए। इस घटना के पास बाद आसपास के मौजूद ग्रामीण की वहां भीड़ लग गई । लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी । मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने विजयकांत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि चंदौली पुलिस ने शव का पंचनामा कर अत्यंत प्रशिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और विजयकांत के परिजनों को उसकी मौत की खबर दे दी गई है । जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रोते बिखलते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*