मायके गई पत्नी से मोबाइल पर हुआ विवाद, पति विमल शर्मा ने खाया जहर हुई मौत
मायके गई पत्नी से मोबाइल पर हुआ विवाद
पति विमल शर्मा ने खाया जहर हुई मौत
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में शनिवार की देर शाम पत्नी से मोबाइल पर हुए विवाद के बाद विमल शर्मा उर्फ बब्लू 28 ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने विमल को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही मर्चरी में रखवा दिया। जिसे सुबह पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
बता दें कि विजय नरायन शर्मा के पांच पुत्रों में विमल चौथे नंबर का था। वह दो वर्ष वर्ष मुंबई में नौकरी करता था। कोरोना के चलते वह एक वर्ष से घर पर आकर ही मजदूरी करके जीवकोपार्जन प्रदान करता रहा है। विमल को पत्नी के अलावा दो पुत्रियां थी। इधर कुछ दिनों से से उसकी पत्नी से पट नहीं रही थी और परिवार में हर रोज कलह होता रहा है। पति पत्नी के बीच रोज-रोज हो रहे विवाद के बीच 2 माह पूर्व पत्नी कैमूर जिला स्थित अपने मायके चली गई। इसके बाद भी मोबाइल फोन से दोनों का विवाद होता रहा है। इसी बीच शनिवार की देर शाम मोबाइल फोन पर पत्नी से बातचीत के दौरान अनबन करने के बाद विमल पहले से घर में लाकर रखें किसी जहरीले पदार्थ को खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर इलाज हेतु उसे जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि परिवारिक कलह में विमल ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन करके जान दिया है। शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*